कौशांबी: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में दलित किसान की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बरम्बारी गांव में बीती रात बेखौफ बदमाशो ने पहले खेत की रखवाली कर रहे किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाशो ने मृतक किसान के घर में जाकर डाका भी डाला और परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की।
आरोप है कि इस दौरान बदमाशो ने मृतक की बेटी से जोर जबरदस्ती करने की भी कोशिश की है। हैरानी की बात है कि पुलिस चौकी से महज डेढ़ किलो मीटर की दूरी पर बदमाशो ने दलित परिवार पर कहर बरपाया। पुलिस घटना से दो घंटे बाद मौका-ए वारदात पर पहुँची है। हत्या के बाद डकैती की वारदात के बाद से इलाके के लोग दहशतजदा है।
एडिशनल एसपी समर बहादुर ने बताया कि बीती रात खेत की रखवाली करने गए किसान शिवकुमार जब वापस नही लौटे तो परिजनों को मरणासन्न हालत में मिले। इलाज के लिए परिजन अस्पताल लेकर गए जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
मृतक के बेटे की आपबीती
बतादें कि किसान की हत्या के बाद डकैती की यह वारदात कौशांबी (Kaushambi) थाना क्षेत्र के बरम्बारी गांव की है। मृतक के बेटे रंजीत ने बताया कि बीती रात मेरे पापा फसल की रखवाली करने के लिए खेत गए थे। रात करीब 11 बजे मेरे घर में नकाबपोश बदमाश घुसे और घरवालो को बंधक बना लिया। जब मैं जागा तो बदमाशो ने मेरे सीने पर लात रख दी । मेरी माँ और बहन को पकड़कर एक कोने में घसीट ले गए और जो जेवर पहने थी उसे नोंचने लगे। तभी एक बदमाश बोला कि तेरे पापा को मार डाला है अब तुम सभी को भी जान से मार देंगे। इतना सुनते ही मेरी माँ बदमाशो के चंगुल से छूटकर किसी तरह बाहर की तरफ भागी और शोर मचाया। जिसके बाद बदमाश भाग गए। जब मैंने अपनी मां और गांव वालों के साथ खेत मे जाकर देखा तो मेरे पापा लहूलुहान होकर मरणासन्न हालत में पड़े मिले। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बहरहाल पुलिस मामले में केस दर्ज कर कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।