मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) शासन के केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dung) की गाड़ी ट्रक से टकरा गई। दरअसल, वो भोपाल से सागर की तरफ जा रहे थे। जहा उनकी पुलिस पायलट गाड़ी ग्राम धतुरिया के पास एक गाय को बचाने के दौरान ट्रक से टकरा गई l घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है जब मंत्री की पुलिस पायलटिंग कर रही गाड़ी के सामने अचानक से गाय आ गई उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई l
सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह बघेल मामूली रूप से घायल हुए है। जिन्हे विदिशा के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया l
इस बात की जानकारी खुद मंत्री हरदीप सिंह डंग ने दी हैl दुर्घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर चलने के बाद क्षेत्र की जनता एवम समर्थको की चिंता को दूर करने के लिए देर रात्रि ट्वीट कर उन्होंने कुशल होने की जानकारी दी और कहा कि, “दुर्घटना में मैं पूर्णतया सुरक्षित हूं, एवं बालाजी महाराज की कृपा से सागर पहुंच गया हूं l”