उत्तर प्रदेश: हरदोई (Hardoi) के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बिलग्राम मे आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल (Nitin Agarwal) ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया व जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हरदोई (Hardoi) के बिलग्राम के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे आबकारी राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने जन चौपाल मे जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु विभागीय अधिकारियों से अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की और बाढ से नागरिकों के हुए नुकसान का आकलन कराकर उन्हें हर संभव मदद देने के निर्देश दिए।