केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सोमवार को भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी (Parshuram Chaturvedi) के निधन की खबर सुनकर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके। भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य परशुराम चतुर्वेदी (Parshuram Chaturvedi) का सोमवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह बक्सर के भगत सिंह चौक पर भाजपा की ‘जन आक्रोश यात्रा’ का हिस्सा थे, तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उनका निधन हो गया।
बक्सर में अपनी जमीन के अधिग्रहण के लिए मुआवजे की मांग कर रहे किसानों पर बिहार पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया। वे रविवार को शहर में चौबे के काफिले पर हुए कथित हमले का भी विरोध कर रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ता उनको लेकर पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन वहां समुचित इलाज नहीं मिला। वहां से सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
पिछले दिनों चौसा में किसानों के साथ हुई ज्यादती के विरोध में आंबेडकर चौक पर मौन व्रत पर बैठे केंद्रीय मंत्री पर भीम आर्मी द्वारा हमला किए जाने के विरोध में उनकी तत्काल गिरफ्तारी के लिए सोमवार को भाजपा ने किला मैदान स्थित रामलीला मंच से भगत सिंह चौक तक आक्रोश मार्च निकाला।
रास्ते में तोड़ा दम
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह एवं नीतिन मुकेश ने बताया कि आक्रोश मार्च में शामिल सभी लोग किला मैदान से मुनीम चौक तक गए। वहां भगत सिंह पार्क में प्रवेश करने के बाद अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और वह वहीं गिर पड़े। कार्यकर्ता आनन-फानन में उनको लेकर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पुनीत सिंह ने बताया कि वहां अस्पताल में उन्हें आक्सीजन उपलब्ध नहीं हो सकी। ऐसे में वहां से उनको एंबुलेंस में लेकर लोग सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक वह इस दुनिया से विदा ले चुके थे। परशुराम चतुर्वेदी (Parshuram Chaturvedi) विगत विधानसभा चुनाव में बक्सर सीट से भाजपा के प्रत्याशी थे। उनके निधन पर कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई है।
एक और सांसद की हार्ट अटैक से मौत
परशुराम चतुर्वेदी (Parshuram Chaturvedi) की मौत कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के बाद एक मार्च में भाग लेने के दौरान दिल का दौरा पड़ने की दूसरी घटना है। 14 जनवरी को जालंधर में कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का भी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी। चौधरी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा ले रहे थे। जब राहुल गांधी के साथ चलते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा। और कुछ घंटों के भीतर ही उनकी मौत हो गई।