कौशाम्बी में ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ

जनपद के नगर निकायों एवं विकास खण्डों से लाये गये अमृत कलश को किया गया एकत्र

0
72

Kaushambi: जनपद स्तर पर डायट मैदान में आयोजित ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकार जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में जनपद के सभी नगर निकायों एवं विकास खण्डों से जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा शोभायात्रा के साथ लाये गये अमृत कलश को एकत्र किया गया। अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि कौशाम्बी (Kaushambi) की माटी बहुत ही पूण्य एवं पवित्र है। यहॉ की मिट्टी पर भगवान श्रीराम के चरण पडें एवं भगवान श्रीराम ने रात्रि विश्राम किया। भगवान श्रीकृष्ण ने संदीपन में शिक्षा-दीक्षा ग्रहण की। गौतम बुद्ध ने कौशाम्बी (Kaushambi) की धरती पर चौमासा बिताया। कौशाम्बी की धरती जैन धर्म के छठे तीर्थकर भगवान पदमप्रभु की धरती है। उन्होंने स्वतन्त्रता सेनानी दुर्गा भाभी को नमन करते हुए कहा कि कौशाम्बी की धरती वीर सपूतों की धरती है।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने कहा कि ’’मेरी माटी मेरा देश’’ के तहत जनपद स्तर पर अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री की संकल्पना के अनुरूप घर-घर से एक मुट्ठी मिट्टी/एक चुटकी अक्षत अमृत कलश में एकत्र कर ग्राम पंचायत स्तर पर लाया गया। ग्राम पंचायतों से शोभा यात्रा के साथ ब्लाक स्तर अमृत कलश को लाया गया तथा आज शोभा यात्रा के साथ ब्लाक स्तर से अमृत कलश को जनपद स्तर पर लाया गया। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक भव्य रूप से आयोजित करने में जनपद के जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य पूर्व विधायक लाल बहादुर ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। अध्यक्ष जिला पंचायत एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने कृषक गिरजा सिंह को उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में श्रीअन्न ’’बाजरा’’ फसल का उत्पादन किये जाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा भेजे गये कलाकार अशुतोष श्रीवास्तव एवं सीमा पटेल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

जनपद के सभी नगर निकायों एवं विकास खण्डों से जनपद स्तर पर लाये गये अमृत कलशों को दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को प्रातः 07 बजे भव्य कार्यक्रम के साथ लखनऊ के लिये भेजा जायेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष डीसीएफ शिव मोहन मौर्य, संजय जायसवाल, ओमप्रकाश कुशवाहा, कविता पासी, भोला यादव, वीरेंद्र फौजी, जितेंद्र सोनकर, भोले शंकर सहित सम्बधित अधिकारी उपस्थित रहे।