पंजाब के बड़े आपराधिक गैंग कौशल चौधरी गैंग का सदस्य कौशाम्बी से गिरफ्तार

पांच करोड़ की फिरौती व बिजनेस मैन के प्रतिष्ठान पर फायरिंग मामले में वांछित था।

0
22

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में कई दिनों से घूम रही पंजाब पुलिस और एसओजी टीम ने पंजाब में लूट, डकैती, फिरौती जैसी घटना को अंजाम देने वाले गैंग के एक सदस्य को करारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी पांच करोड़ की फिरौती व बिजनेस मैन के प्रतिष्ठान पर फायरिंग मामले में वांछित चल रहा था,पंजाब के होशियार पुर जिले की महिलपुर थाने में दर्ज क्राइम नम्बर 17 सन 24 प्रकरण में आरोपी वांछित चल रहा था।

पुलिस के मुताबिक शातिर अपराधी घनश्याम विश्वकर्मा आसाम,पंजाब,पश्चिम बंगाल व मुंबई में आपराधिक घटना को अंजाम दे चुका है,आरोपी घनश्याम विश्वकर्मा सरांय अकिल थाना क्षेत्र के बेनीराम कटरा पूरे घासी का रहने वाला है और करारी थाना क्षेत्र के बैसकांटी गांव में अपनी ननिहाल में छुपा हुआ था। आरोपी घनश्याम को गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस की इन्वेस्टिगेशन टीम पंजाब के लिए रवाना हो गई है।