Meerut: मेरठ (Meerut) जिला प्रशासनिक केंद्र से करीब 30 किलोमीटर दूर खरखौदा थाने के जमनानगर में रविवार की सुबह एक बोरे में 30 वर्षीय महिला की निर्वस्त्र लाश मिली। पुलिस के मुताबिक शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
आशंका जताई गयी है कि दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या की गई हो। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि अभी नहीं की है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि महिला के बलात्कार और हत्या के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि महिला की शिनाख्त के लिए पुलिस ने आस-पास के थानों में शव की तस्वीर भी भेजी, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली
पुलिस के अनुसार घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पुलिस को एक फुटेज मिली है। इस फुटेज में सुबह सात बजे एक व्यक्ति सिर पर बोरा रख कर ले जाता दिख रहा है, लेकिन फुटेज का घटना से संबंध है या नहीं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि शव को अभी मेरठ (Meerut) के पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है और शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि महिला के चेहरे पर कटे के निशान मिले है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।