यूपी के मेरठ (Meerut) में हर साल की तरह इस साल भी शहीद दिवस मनाया जाएगा। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया। जहां अधिकारियों के साथ बैठक की और बताया किस दिन शहीद दिवस मनाया जा रहा।
10 मई को मनाया जाएगा शाहिद दिवस
मेरठ (Meerut) जिला प्रशासन ने शहीद दिवस मनाने की तैयारी शुरु कर दी है। बता दें कि 10 मई 1857 को मेरठ से आजादी की पहली चिंगारी उठी थी जो पूरे देश में फैली थी। यह मेरठ के साथ-साथ पूरे देश के लिए गौरव की बात है। मेरठ के क्रांति स्थल और अन्य धरोहर आज भी अंग्रेजों के खिलाफ क्रांतिधरा से शुरू हुई आजादी की क्रांति की याद ताजा करती हैं। शहर में में 1857 में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की क्रांति की चिंगारी उस वक्त फूटी थी, जब देशभर में अंग्रेजों के खिलाफ जनता में गुस्सा भरा हुआ था।
डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में 10 मई को शहीद दिवस (क्रांति दिवस) मनाये जाने के संबंध में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रभात फेरी के मार्ग में पडने वाली सडको की मरम्मत तथा मूर्तियो की साफ-सफाई के निर्देश दिये गये। अवगत कराया गया कि प्रभात फेरी गांधी आश्रम गढ रोड से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक बुढाना गेट होते हुये शहीद स्मारक पर संपन्न होगी। शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।