मेरठ जिले के दौराला इलाके में बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह (Chandraveer Singh) के कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) में शुक्रवार (24 फरवरी) को एक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि, कोल्ड स्टोरेज में बॉयलर फट गया, जिस कारण गैस रिसाव हो गई है और पूरी तरह से मकान की छत उड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना में चार मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 50-60 मजदूर घायल हो गए है। हालांकि, अभी मरने वालों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह (Chandraveer Singh) का दौराला में कोल्ड स्टोर है। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे कोल्ड स्टोर में बॉयलर फट गया। जिससे निमोनिया गैस का रिसाव पूरे कोल्ड स्टोर में फ़ैल गया। गैस रिसाव होने से 50 मजदूर बेहोश हो गए। वही इस घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर वहाँ पहुंच गयी। जिसके बाद बेहोस हुए लोगो को मेरठ के अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहाँ डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज चल रहा है।
इस बड़े हादसे के बाद मौके पर दर्जनों एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं। जहाँ सबकी सहयता से मलवे में दबे हुए लोगो को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं अधिकारियों के निर्देश पर दो से तीन जेसीबी मौके पर बुलाई गई है, जो मलबे को हटाकर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालने में जुटी हुई है।