सुवासरा: भलाई की सप्लाई अंतर्गत मुस्कान ग्रुप सुवासरा (Suwasra) द्वारा आज मेडीकल उपकरण सेवा केंद्र का शुभारम्भ पुराना अस्पताल में सम्पन्न हुआ। क्षेत्रीय विधायक एंव कैबिनेटमंत्री हरदीपसिंह डंग ने फिता काटकर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त डाक्टर केएल पाटीदार , डाक्टर स्नेहील जैन , मण्डल भाजपा अध्यक्ष नेपालसिंह चौहान , पुर्व सरपंच घनश्याम सिंह देवडा़ घसोई , घनश्याम धनोतिया , पीरुलाल डबकरा , पवन मुन्या , तय्यब अलमदार , अनिल धनोतिया व शामगढ़ से शितल जायसवाल , राजु परिहार , मिंदन कालरा , विशाल डाबी सहीत नागरीकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालक राजेश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।