मऊ: किशोर स्वास्थ्य को लेकर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न

0
16

उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) जिले में किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूल में हेल्थ वेलनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किशोर स्वास्थ्य का प्रशिक्षण संपन्न कराया गया। वही नशीले पदार्थों का सेवन करने से लोगों को रोकने के लिए उपाय बताए गए।

चार दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

मऊ (Mau) जिलें में किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल हेल्थ एवम वेलनेस कार्यक्रम के लिए जनपद के जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान मऊ में शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के समन्वय से 4 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें किशोर को मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य तंबाकू नियंत्रण यौन रोग प्रजनन स्वास्थ्य आदि रोगों को लेकर जागरूक करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षकों द्वारा ब्लॉक स्तर पर शिक्षको को जल्द ही प्रशिक्षित किया जाएगा।यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नंदकुमार ने दी।

नोडल अधिकारी ने कार्यक्रम को लेकर दी जानकारी

किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. बी के यादव द्वारा बताया गया कि सरकार की किशोरों किशोरियों हेतु महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम स्कूल हेल्थ एवम वेलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर किशोरियों के शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य, लिंग आधारित हिंसा, पोषण, इंटरनेट/ मोबाइल का सही प्रयोग, लिंग भेद, धूम्रपान एवम तंबाकू निषेध, व्यक्तिगत साफ सफाई, सेनेटरी नेपकिन के प्रयोग, प्रजनन स्वास्थ्य यौन रोग एवम एचआईवी, सेफ्टी एवम सिक्योरिटी अगेंस्ट वॉयलेंस एंड इंजरी, मूल्य और जिम्मेदार नागरिक, स्वस्थ जीवन शैली का प्रमोशन, अंत वैयक्तिक संबंध इत्यादि विषय शामिल है। डा. बीके यादव ने बताया कि इन विषयों पर राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षकों द्वारा जनपद में दिनांक 15 मार्च तक 4 दिवसीय ब्लॉक प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक कराया गया।