यूपी के मथुरा में गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस (Golden Temple Express) में आतंकी होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। आरपीएस, एसओजी, रेलवे सहित कई थानों की पुलिस स्टेशन पहुंच गई। स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यात्रियों के सामान की भी जाँच पड़ताल की गयी। जीआरपी पुलिस ने बयाना स्टेशन पर दो संदिग्धों को ट्रेन से उतारा है। उनके पूछताछ की जा रही है। इससे यात्रियों में दहशत का माहौल रहा।
बुधवार को मथुरा स्टेशन पर अधिकारियों को सूचना मिली कि गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस (Golden Temple Express) में आतंकी है। सूचना पल भर में पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई। देखते ही देखते स्टेशन परिसर छावनी में तब्दील हो गया। प्लेटफॉर्म पर चेकिंग जारी कर दी गई। स्टेशन पर एसपी सिटी समेत आरपीएफ, जीआरपी, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता ने प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन को खंगाला।
गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस (Golden Temple Express) का मथुरा जंक्शन पर पहुंचने का समय 11:47 है। बुधवार को यह 10 मिनट की देरी से 11:57 पर पहुंची। आतंकी होने की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस बल के जवान ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही चढ़ गए। पूरी ट्रेन में चेकिंग की गई। इसके बाद करीब सात मिनट रुकने के बाद 12:04 बजे इसे यहां से रवाना किया गया। चलती ट्रेन में भी चेकिंग जारी रही। कुछ दूर जाकर बयाना स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने दो संदिग्धों को रेलगाड़ी ने उतारा है और दोनों से पूछताछ की जा रही है।