बाँदा जनपद के बबेरू कस्बे में शहीद स्मारक पार्क पर शहीद पत्रकार सुरेश चंद्र गुप्ता (Suresh Chandra Gupta) का 40 वा शहीद दिवस मनाया गया। जिसमें शहीद पत्रकार की मूर्ति के समक्ष हवन पूजन कर माल्यार्पण किया। उसके बाद श्री मैरिज हाल में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मामला बबेरू कस्बे के कमासिन रोड स्थित शहीद स्मारक पार्क का है। जहाँ पर शहीद पत्रकार सुरेश चंद्र गुप्ता (Suresh Chandra Gupta) का 40 वा शहीद दिवस, हवन पूजन, माल्यार्पण व गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाँदा प्रेस क्लब के अध्यक्ष, दिनेश निगम दद्दा, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, चेयरमैन सूर्यपाल यादव, विधायक विशंभर यादव, पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, पूर्व चेयरमैन विजय पाल सिंह रहे। जिसमें सभी लोगों ने पहुँचकर हवन पूजन व माल्यार्पण किया।
उसके बाद गोष्टी में पहुँचकर शहीद पत्रकार सुरेश चंद्र गुप्ता (Suresh Chandra Gupta) के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। वहीं अध्यक्षता कर रहे, वरिष्ठ पत्रकार डॉ बुद्ध प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि शहीद पत्रकार सुरेश चंद्र गुप्ता ने फर्जी एनकाउंटर की खबर पुलिस के खिलाफ छापी थी। जिसमें पुलिस ने गुंडों की मदद से सुरेश चंद्र गुप्ता की 13 जुलाई सन 1983 को हत्या कर दी गई थी। जिसमें इस हत्या में शामिल सभी लोगों को सजा भी दी गई थी। उसी की याद में हर वर्ष 13 जुलाई को शहीद पत्रकार सुरेश चंद्र गुप्ता की पुण्यतिथि पर यह कार्यक्रम, शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसमें आज 13 जुलाई दिन गुरुवार को हवन शांति, माल्यार्पण व उसके बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाँदा प्रेस क्लब, बाँदा बबेरू, अतर्रा नारायणी, सभी जगह के सैकड़ो पत्रकार एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।