कौशाम्बी: औलाद ना होने पर विवाहिता को पिलाया जहर, हुई मौत

शादी के 15 साल बाद भी महिला को नही हुए बच्चे तो ससुरालियों ने महिला को खिला दिया जहर, महिला की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

0
10

Kaushambi: जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में विवाहिता को औलाद ना होने पर ससुरालजनों ने विवाहिता को जहरीला पदार्थ पिला कर कमरे में बंद कर दिया। विवाहिता ने फोन पर अपने परिजनों को जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने विवाहिता को गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया ,जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही घटना के बाद विवाहिता के ससुरालीजन मौके से फरार हो गए। मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है।

घटना क्रम के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के जफरपुर के रहने वाले गौस अहमद ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने अपनी बहन शालिया बेगम की शादी कड़ा धाम थाना क्षेत्र के निजाम मई का पूरा गांव के फिरोज अहमद पुत्र जगन के साथ 15 साल पहले की थी। उन्होंने बताया कि उनकी बहन को बच्चा नहीं होने पर आए दिन विवाद करते थे, जिसके चलते रविवार की रात फिर से विवाद हुआ और उसकी बहन ने उन्हें फोन पर इसकी जानकारी दी कि उसके ससुराल वालो ने उसे जहर खिला दिया है, जिसके बाद जब वह पहुंचे तो गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले गए। जहाँ उनकी बहन की मौत हो गई।

वही इस मामले में एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि एक महिला की जहर खाकर मौत हुई है। परिजन उसे जहर खिलाकर मारने का आरोप लगा रहे है। मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्यवाई की जायेगी।