Banda district: समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद बांदा (Banda district) में चार स्थानों क्रमशः पं0 दीनदयाल पुरम आवासीय योजना, तिन्दवारी के जसईपुर खण्ड विकास कार्यालय, नरैनी और बबेरू विकास खण्ड के लवकुश इण्टर काॅलेज में गायत्री परिवार के पुरोहितों के द्वारा पूरे रश्मों, रीति-रिवाजों के तथा मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ। बांदा जनपद (Banda district) में सोमवार को लगभग 562 जोड़ों का विवाह समारोह संपन्न हुआ।
विकास खण्ड तिन्दवारी के ग्राम पंचायत जसईपुर केे पहलवानबाबा मन्दिर में मा0 मंत्री जलशक्ति विभाग उत्तर प्रदेेश रामकेश निषाद की गरिमामयी उपस्थिति में 89 जोडों का मुख्यमंत्री सामूहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख तिन्दवारी दीपशिखा सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जसपुरा महेेश निषाद, चेयरमैन सुधा साहू, अनन्त स्वरूप द्विवेदी सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

पं0 दीनदयाल पुरम में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा वर्ष 2017 से यह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का शुभारम्भ किया गया था, जोकि निरन्तर प्रतिवर्ष चल रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए अत्यन्त लाभकारी है। उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों के जन्म से लेकर पढ़ाई-लिखाई एवं उनके विवाह तक की सम्पूर्ण जिम्मेदारी निभा रही है। उन्होंने आगे कहा कि गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए धनाभाव होने के कारण परिवार के लोंगो को चिन्ता होती थी तथा बेटियों की शादी में विलम्ब हो जाता था।
सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी करने में बहुत मदद मिल रही है। इस अवसर पर उन्होंने नवदम्पत्ति के सुखद जीवन की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal) ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह बन्धन में बधें नव दम्पत्तियों को हार्दिक बधाई दी।
सोमवार को जनपद में लगभग 562 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, जिसमें सभी वर्गों की गरीब बेटियों को सम्मिलित किया गया है। पं0 दीनदयाल पुरम में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में लगभग 259 बालिकाओं का विवाह सम्पन्न हुआ।