फिट इंडिया राईट टू फाइट नेशनल चैम्पियनशिप कराटे 2023 में कई टीमों ने लिया हिस्सा

यूथ गेम्स एसोसिएशन ऑफ गुजरात माझी चेरिटेबल ट्रस्ट एवं यूथ गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया आयोजित।

0
41
National Championship Karate 2023

सूरत शहर के कामरेज विस्तार दादा भगवान मंदिर के प्रांगण में माझी चैरिटेबल ट्रस्ट एवं यूथ गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित कार्यक्रम फिट इंडिया राईट टू फाइट नेशनल चैम्पियनशिप कराटे (National Championship Karate 2023) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें कई संस्था की टीमों ने हिस्सा लिया है।

प्रतियोगिता के दौरान नीलांचल माझी ने जानकारी दी कि हमारी संस्था पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में काम कर रही है। आज गुजरात यूथ एसोसिएशन की तरफ से कराटे चैंपियनशिप टूर्नामेंट आयोजित किया गया था।इस प्रतियोगिता में छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों ने भी हिस्सा लिया। सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत किया। वही सभी बच्चों को सर्टिफिकेट और होनहार बच्चों को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान धर्मेंद्र मिस्त्री ने बताया कि बच्चों को सेल्फ डिफेंस और कराटे कई तरीके से सिखाया जाता है, ताकि वह अकेले रह कर अपने आप को सुरक्षा प्रदान कर सकतें है। डिफेंस सीखने वाले सभी के शारीरिक श्रम शक्ति बढ़ जाती है और वह अपने आप को फुर्तीला महसूस करता है।

वही सियान प्रेम नारायण पांडे जोकि कराटे के मास्टर है, मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस कराटे प्रतियोगिता (National Championship Karate 2023) के दौरान 15 कराटे मास्टर, रेफरी और जजमेंट करने वाले मौजूद है। सभी की देख रेख में यह प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। खेल के दौरान किसी बच्चों को तकलीफ न आए। उसके लिए मेडिकल का भी सुचारू रूप से व्यवस्था की गयी थी। इस प्रतियोगिता का मुख्य संचालन सुरेश भाई माझी के नेतृव में किया गया।