लता मंगेशकर की जयंती पर पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

0
56

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने अपने गायिकी से दुनियाभर में अमिट नाम कमाया है। दुनिया भले उनको लता नाम ले जानती है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि जन्म के समय परिवार से उनको ये नाम नहीं मिला था। 28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मी लता का पैदाइश के बाद हेमा नाम रखा गया था। उनका नाम लता एक नाटक में था, ये नाटक इतना मशहूर हुआ कि उनका नाम ही लता पड़ गया। दरसअल लता मंगेशकर के पिता एक थियेटर चलाते थे। बचपन में अपने पिता के एक नाटक में उन्होंने लतिका नाम का किरदार निभाया। सब लोग उनको इसी नाम लता नाम से बुलाने लगे और फिर यही उनका नाम पड़ गया। देश की सबसे मशहूर सिंगर लता मंगेशकर की आज, 28 सिंतबर को 94वीं जयंती है। उनकी जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य दिग्गजों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की 94वीं जयंती पर प्रधानमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक्स पर लिखा, “लता दीदी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूँ। भारतीय संगीत में उनका योगदान दशकों तक फैला है, जिसने एक चिरस्थायी प्रभाव पैदा किया है। उनकी भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने गहरी भावनाएं पैदा कीं और हमारी संस्कृति में उनका हमेशा एक विशेष स्थान रहेगा।”

अमित शाह

अमित शाह ने लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को याद करते हुए ट्वीट कर कहा, “लता दीदी ने अपना पूरा जीवन भारतीय संगीत परम्परा को नई ऊंचाई प्रदान कर विश्वपटल पर और समृद्ध करने में समर्पित कर दिया। संगीत के शिखर पर पहुँच कर भी जिस सादगी और विनम्रता के साथ वे भारतीयता की जड़ों से जुड़ी रहीं, वह देशवासियों के लिए विशिष्ट उदाहरण है। भारत रत्न लता दीदी की जयंती पर उन्हें नमन।”

नितिन गडकरी

नितिन गडकरी ने लता जी को याद करते हुए लिखा, “स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी की जयंती पर उन्हें सादर अभिवादन। दीदी के गीत, उनका स्वर सदियों तक हम सबके हृदय में रहेगा।”

अनुराग ठाकुर

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के जन्मदिन पर उनको याद किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “स्वर कोकिला, भारत रत्न आदरणीया लता मंगेशकर जी की जन्म जयंती पर कोटिशः नमन।”