India and Nepal के बीच अहम समझौते में हुए कई प्रोजेक्ट लॉन्च

अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने कई अहम बिंदुओं पर बात की।

0
5

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) प्रचंड के भारत दौरे का आज दूसरा दिन था। इस दिन भारत और नेपाल (India and Nepal) के बीच कई अहम समझौते हुए और काफी प्रोजेक्ट भी लांच किए गए। इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने कई अहम बिंदुओं पर बात की। वही, इसके बाद दोनों देश के प्रधानमंत्री ने कई ऐतिहासिक समझौतों पर हस्ताक्षर किया। आगे आपको बताते हैं कि, भारत और नेपाल के बीच कौन-कौन से महत्वपूर्ण समझौते हुए।

इन परियोजनाओं को किया गया शुरू

  • कुर्था-बिजलपुरा रेलवे लाइन के खंड को सुपुर्द किया गया।
  • भारतीय अनुदान के तहत नवनिर्मित रेल लिंक बथनाहा (भारत) से नेपाल सीमा शुल्क यार्ड तक एक भारतीय रेलवे कार्गो ट्रेन का उद्घाटन किया गया।
  • नेपालगंज (नेपाल) और रुपईडीहा (भारत) में एकीकृत चेकपोस्ट (आईसीपी) का उद्घाटन हुआ।
  • भैरहवा (नेपाल) और सोनौली (भारत) में आईसीपी का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह शुरू हुआ।
  • मोतिहारी-अमलेखगंज पेट्रोलियम पाइपलाइन के तहत दूसरे चरण की सुविधाओं का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह शुरू हुआ।
  • पीजीसीआईएल और एनईए के संयुक्त उद्यम द्वारा बनाई जा रही गोरखपुर-भुटवल ट्रांसमिशन लाइन के भारतीय हिस्से का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह भी हुआ शुरू।

इंडिया और नेपाल के बीच हुए एमओयू समझौतों की लिस्ट

  • भारत सरकार और नेपाल सरकार के बीच पारगमन की संधि।
  • पेट्रोलियम इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत सरकार और नेपाल सरकार के बीच समझौता ज्ञापन।
  • सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस (SSIFS) और इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन अफेयर्स, नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन।
  • भारत-नेपाल सीमा पर दोधरा चांदनी चेक पोस्ट पर बुनियादी ढांचे के विकास के लिए भारत सरकार और नेपाल सरकार के बीच समझौता ज्ञापन।
  • मैसर्स एसजेवीएन और नेपाल के निवेश बोर्ड के बीच लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना का विकास पर समझौता।
  • फुकोट करनाली जलविद्युत परियोजना के विकास के लिए एनएचपीसी और वीयूसीएल, नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन।
  • सीमा पार भुगतान के लिए एनपीसीआईएल और एनसीएचएल, नेपाल के बीच समझौता ज्ञापन।