ओडिशा के बालासोर (Balasore) जिले में शुक्रवार की शाम को एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। जिसमे अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आ चुकी है। वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। दरअसल, कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यह दूसरी लाइन पर सामने से आ रही एक अन्य ट्रेन से टकरा गई। जिस वजह से ये भीषण हादसा हुआ। ओडिशा रेल हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। साउथ ईस्टर्न जोन के कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (CRS) ए एम चौधरी (A M Chowdhary) इस बड़ी ट्रेन दुर्घटना की जांच करेंगे।
ओडिश चीफ सेक्रेटरी के अनुसार, 233 की मौत हो चुकी है। वहीं रेल हादसे में घायलों को इलाज के लिए गोपालपुर, कांतापाडा, बालासोर (Balasore), भद्रक और सोरो के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है। पटरी से उतरे डिब्बों में कई लोग फंस गए और स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए आपातकालीन सेवा कर्मियों की मदद कर रहे थे, लेकिन अंधेरा होने की वजह से अभियान में दिक्कतें आईं। मुख्य सचिव प्रदीप जेना केअनुसार, 7 NDRF, 5 ODRAF और 24 फायर सर्विस यूनिट, स्थानीय पुलिस, वालिंटियर खोज और बचाव में खूब मशक्कत कर रहे हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, घायलों के उपचार की कोशिश जारी है। साथ ही कहा कि इस भयानक हादसे की जांच हाई लेवल कमेटी करेगी और CRS भी इंडिपेंडेंट जांच करेंगे। किस कारण से ये हादसा हुआ, ये पता लगाया जाएगा। फिलहाल फोकस अभी रेस्क्यू पर है। हादसा कैसे हुआ, इस बारे में तो इंक्वायरी के बाद पता चलेगा। बता दे कि, करीब इस रूट से गुजरने वाली 92 और दूसरी ट्रेनों पर रेल हादसे का असर पड़ा है। नतीजतन 43 ट्रेन रद्द की कर दी गई। वहीं 38 ट्रेनों का रुट डायवर्जन कर दिया गया। जबकि 9 ट्रेन टर्मिनेशन की गई है। इसके अलावा एक ट्रेन रिशिड्यूल की गई है।
Comments are closed.