झारखण्ड के एक अस्पताल में आग लगने के कारण कई लोगो की गई जान

स्टोर रूम में आग लगी इसके बाद आग काफी ज्यादा फैल गई। हादसे के वक्त सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे।

0
101

Jharkhand: धनबाद के आरसी हाजरा मेमोरियल अस्पताल (RC Hazra Memorial Hospital) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आयी है। जहा देर रात हॉस्पिटल में आग लगने के कारण डॉक्टर दंपति समेत कुल 6 लोगों की मौत हो गई। डॉक्टर अपने परिवार के साथ अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे।

बताया जा रहा है कि, सबसे पहले स्टोर रूम में आग लगी इसके बाद आग काफी ज्यादा फैल गई। हादसे के वक्त सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल दमकल विभाग ने आग पर नियंत्रण पा लिया है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने धनबाद के आरसी हाजरा मेमोरियल अस्पताल (RC Hazra Memorial Hospital) के आवासीय परिसर में आग लगने से हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा, “धनबाद स्थित हाजरा मेमोरियल अस्पताल में देर रात लगी आग से प्रसिद्ध डॉक्टर दंपती डॉ विकास और डॉ प्रेमा हाजरा समेत कुल 6 लोगों की मृत्यु की खबर से मन व्यथित है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।”