Jammu and Kashmir में प्रधानमंत्री समेत बीजेपी के कई नेता करेंगे चुनाव प्रचार

बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और कई केंद्रीय मंत्री घाटी में चुनाव प्रचार करेंगे।

0
27

जैसे -जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे -वैसे राजनीतिक दलों का प्रचार -प्रसार भी खूब जोरो -शोरो से हो रहा है। अब इसी बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और कई केंद्रीय मंत्री घाटी में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके लिए जम्मू-कश्मीर के स्थानीय नेताओं को भी स्टार प्रचारकों की सूची में जगह मिली है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रदेश में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे। इनके अलावा हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और पंजाब भाजपा प्रमुख सुनील जाखड़ का नाम भी बीजेपी की लिस्ट में शामिल है।