साल 2024 लोकसभा चुनावों की तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टिया जोरो -शोरो से जुटी हुई है। वही लोकसभा चुनावों की रणनीति पर मंथन के लिए एनडीए (NDA) की मीटिंग भी अब शुरू होनेवाली है। नई दिल्ली स्थित अशोका होटल में एनडीए (NDA) के तमाम नेता जुटने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी इस बैठक में पहुंच चुके हैं।
इस बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि देश से हमारे एनडीए के साथी आज दिल्ली में बैठक में भाग लेंगे। यह एक टाइम टेस्टेड गठबंधन है जो देश की प्रगति और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है।