Bageshwar Dham: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) सरकार यानि कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। बागेश्वर धाम में वर्तमान समय में धार्मिक महाकुंभ चल रहा है, जिसमें शामिल होने गुरुवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) पहुँचे और पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दरबार में भोजपुरी भजन भी गाए। बता दें, उनसे पूर्व 13 फरवरी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ भी बागेश्वर धाम पहुँचे थे, जहाँ उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की थी।
अनूप जलोटा ने की धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात
महाकुंभ में पहुँचे मनोज तिवारी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही हैं। जिनमें वह दरबार के मंच पर भजन गाते नजर आ रहे हैं तो वहीं, श्रद्धालु उनके इस भोजपुरी गानों की धुन पर झूमते नज़र आ रही है।
मनोज तिवारी के साथ ही भजन गायक अनूप जलोटा (Anup Jalota) भी बागेश्वर धाम पहुँचे हैं। अनूप जलोटा ने भी अपने भजन- कीर्तन से भक्तजनो को मोहित किया और बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया।
बता दे कि, बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात कहते हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुँचे भाजपा सांसद ने भी उनकी बातों का समर्थन किया और कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सत्य सनातन को आगे बढ़ाते रहें, हिंदू राष्ट्र पर उनके विचार बेहद ही अच्छे हैं।