Uttar Pradesh: आज नोएडा के सेक्टर 61 स्थित शॉप्रिक्स मॉल में स्थित Your Life Fitness Gym के 1000 मेंबरशिप होने के उपलक्ष मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में नोएडा भाजपा के महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने केक काटा। युवाओं को स्वास्थ्य के लिए जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि जिम में जाकर एक्सरसाइज करने से बॉडी फिट होती है। इससे स्टैमिना, स्टैबिलिटी और पोस्चर भी सुधरता है। वहीं दूसरी तरफ जिम के साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। इसीलिए जिम में ट्रेनर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। जिम को अगर प्रशिक्षित ट्रेनर के साथ किया जाए तो इसके परिणाम कहीं ज्यादा अच्छे होते हैं।
महेश यादव ने बताया कि योर लाइफ फिटनेस जिम (Your Life Fitness Gym) के सीएमडी महेश यादव ने 1000 मेंबरशिप के मौके पर अपने पूरे स्टाफ को बधाई दी और कहा कि योर लाइफ फिटनेस जिम (Your Life Fitness Gym) से जुड़े सभी लोग एक परिवार की तरह हैं और इस कामयाबी के पीछे सभी की मेहनत है। आगे उन्होंने बताया कि जिम जाना फिट और स्वस्थ रहने का एक शानदार तरीका है। यह आपके मूड और समग्र स्वास्थ्य में भी सुधार कर सकता है। योर लाइफ फिटनेस जिम नियमित व्यायाम के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करती हैं, जो मोटापा, मधुमेह और हृदय रोग जैसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से निपटने के लिए आवश्यक है। मुख्य अतिथि मनोज गुप्ता के साथ मौजूद सभी लोगों का योर लाइफ फिटनेस जिम के सीएमडी महेश यादव ने इस मौके पर उपस्थित होने के लिए आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे जिला महामंत्री गणेश जाटव, महामंत्री उमेश त्यागी, सोशल मीडिया प्रमुख सचिन अंबावता, ओंबवीर यादव, इंद्रवीर यादव, अरविंद भाटी, उदय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
यह उत्पाद सच्चा गेम-चेंजर है! अविश्वसनीय 60 किलो वज़न कम करके, 125 किलो से 65 किलो तक जाना, एक अविश्वसनीय उपलब्धि रही है। यहां क्लिक करें अपने वजन घटाने की क्षमता को अनलॉक करने और अपना जीवन बदलने के लिए!
Comments are closed.