बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी का गुरुवार को निधन हो गया है। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने के बाद रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। मुख्तार अंसारी की मौत की खबर के बाद उनके पैतृक आवास पर लोगों की भीड़ उमड़ गई।
भीड़ को काबू में पाने के लिए पुलिस भी मौक पर पहुंची। इस दौरान मुख्तार अंसारी के भतीजे व समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक मन्नू अंसारी ने लोगों से शांति की अपील की। उन्होंने कहा ‘कोई भी हमदर्द हमारे दुख में शामिल है तो वो धक्का मुक्की नहीं करेगा। तमाशा न करें। जो हमारा हमदर्द है, वो हमारे दुख को समझेगा।’
वही पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है। इसके साथ ही बांदा, मऊ, ग़ाज़ीपुर समेत कई ज़िलों में सुरक्षा बढ़ाई गई। प्रयागराज, फ़िरोज़ाबाद समेत कई शहरों में पुलिस ने फ़्लैग मार्च भी किया। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वही आज परिवार की मौजूदगी में मुख़्तार अंसारी के शव का पोस्टमॉर्टम होगा। बेटे उमर ने अपने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए न्यायिक जांच की मांग की है।