मंझनपुर: रोडवेज बस ने सवारियों से भरे ई रिक्शा को मारी टक्कर

बस की टक्कर के बाद सवारिया सड़क पर गिरी

0
31
Manjhanpur

कौशाम्बी जिले के मंझनपुर (Manjhanpur) कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज बस ने सवारियों से भरे ई रिक्शा में जबरदस्त टक्कर मार दी है। बस की टक्कर लगते ही ई रिक्शा में बैठी महिलाए और अन्य सवारियां छिटककर सड़क पर गिर गयी। इस हादसे में सवारियां घायल हो गयी। वही एक महिला को गंभीर चोट आई है और वह सड़क पर ही तड़पती रही। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।

घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर (Manjhanpur) कोतवाली क्षेत्र के सेलरहा में सोमवार को तमाम श्रद्धालु ब्रह्म देव के दर्शन को जाते है। कुछ महिलाए ई रिक्शा से सेलरहा दर्शन के लिए जा रही थी, तभी अचानक रोडवेज बस ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। बस की टक्कर लगते ही ई रिक्शा में सवार महिलाए बच्चे सड़क पर गिर पड़े और हादसे में घायल हो गए। हादसा देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है, जिनमे से एक महिला की हालत ज्यादा नाजुक है।