Delhi: आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की पत्नी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में भर्ती किया गया है। दरअसल, मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की पत्नी मल्टीपल स्केलेरोसिस (Multiple Sclerosis) नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं। इस बीमारी में दिमाग का शरीर से कंट्रोल घटता चला जाता है।
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में पत्नी की चिकित्सा स्थिति का हवाला दिया था। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन (Dayan Krishnan) ने निचली कोर्ट के जमानत से इनकार करने के आदेश को चुनौती देते हुए कहा था कि निचली अदालत ने आप नेता की पत्नी की चिकित्सा स्थिति पर विचार नहीं किया है। जो मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित है।
दयान कृष्णन (Dayan Krishnan) ने कहा कि, मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की पत्नी की हालत बिगड़ती जा रही है। बता दें कि, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कई दौर की पूछताछ के बाद 26 फरवरी को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को तैयार करने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में मनीष सिसोदिया को अरेस्ट किया गया था।