CBI के चार्जसीट में पहली बार मनीष सिसोदिया का नाम शामिल

सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार (25 अप्रैल ) को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है।

3
87

दिल्ली के पूर्व उपमुख़्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें दिन -प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में हैं। सीबीआई (CBI) ने आबकारी नीति मामले (Excise Policy case) में राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में मंगलवार (25 अप्रैल ) को सप्लीमेंट्री चार्जशीट (Supplementary Chargesheet) दाखिल की है।

मनीष सिसोदिया 1 मई तक न्यायिक हिरासत में हैं

चार्जशीट में पहली बार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का नाम आरोपी के तौर पर शामिल किया गया है। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के अलावा सीबीआई की चार्जशीट में बुच्ची बाबू (Buchi Babu), अर्जुन पांडेय (Arjun Pandey), अमनदीप ढाल (Amandeep Dhal) और केसीआर की बेटी के कविता ( K Kavitha) का नाम भी शामिल है। फिलहाल मनीष सिसोदिया 1 मई तक न्यायिक हिरासत में हैं। आबकारी केस में मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

यह है आरोप

बता दे कि, सीबीआई ने पांच महीने पहले शराब नीति केस में सात आरोपियों के खिलाफ 10 हजार पन्नों की चार्जशीट राऊज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की थी। इसमें मनीष सिसोदिया का नाम नहीं था। वही, उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार, मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल की मंजूरी के बिना शराब नीति में बदलाव किया। सरकार ने कोरोना महामारी के नाम पर 144.36 करोड़ रुपये की टेंडर लाइसेंस फीस माफ कर दी। आरोप है कि, इससे शराब ठेकेदारों को फायदा पहुंचा। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि इससे मिले कमीशन का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में किया।

मनीष सिसोदिया से तिहाड़ जेल हुई थी पूछताछ

ईडी की टीम ने मनीष सिसोदिया से तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी। प्रवर्त्तन निदेशालय ने बताया था कि, नई शराब नीति बनाने में साउथ दिल्ली के व्यापारियों से 100 करोड़ की रिश्वत ली गई थी। इस मामले में ईडी ने 6 मार्च को हैदराबाद के बिजनेसमैन अरुण रामचंद्र पिल्लई और अमनदीप ढल को अरेस्ट था। वही इस मामले में के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी के. कविता का नाम भी आया था।

Comments are closed.