Manish Sisodia की जमानत याचिका पर आज दोपहर दो बजे होगी सुनवाई

ईडी आज राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचकर मनीष सिसोदिया की दस दिन की रिमांड की मांग की है।

0
81

Delhi: शराब घोटाला मामले में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख़्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका पर आज दोपहर दो बजे सुनवाई होनी है। इससे पूर्व प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) आज (10 मार्च) राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच कर मनीष सिसोदिया की दस दिन की रिमांड की मांग की है। इस पर अदालत ने ईडी से दोपहर दो बजे से पहले तक मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश करने के लिए कहा है।

कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं: केजरीवाल

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया कि, “हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान मान बैठा था। उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेक प्रयत्न किये, ज़ुल्म किये आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं। देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया पर न प्रहलाद को वो तब रोक पाये थे, न अब रोक पायेंगे।”

सिसोदिया की गिरफ़्तारी के बाद बीजेपी ने साधा निशाना आप पार्टी पर

दिल्ली शराब घोटला मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं। अब बीजेपी ने पोस्टर जारी कर आम आदमी पार्टी पर अटैक किया है। इस पोस्टर में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को घोटाले बाजों के रूप में दिखाया गया है। बीजेपी ने पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र तो झांकी है, इनका सरगना केजरीवाल अभी बाकी है।”