मनीष कश्यप ने जनता के बीच कही ये बात

इस बीच उनका एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने नेताओं को उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।

0
26

बिहार की गलियों में मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए है। वह इस बार पूरी तरह से राजनीति के रंग में डूबे हुए नज़र आ रहे है। खुलेआम जनता के बीच अपने मन की बात को रख रहे हैं और आरजेडी के मुखिया लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को ललकार रहे हैं।

इस बीच उनका एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने नेताओं को उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने कहा है कि मैं नेता बनने जा रहा हूं और खुले आम चुनाव लड़ूंगा। इन नेताओं ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है, इन्होंने मेरे घर में आग लगाई है। मन करेगा तो हमको नेता बनाइएगा नहीं तो जिसे बनाते हैं उसे बनाइएगा, लेकिन मैं इस सिस्टम में जाऊंगा और मुझे इस बात की शर्म नहीं है।

मनीष कश्यप ने कहा कि उस सदन में जो है महनमा डुमरी एक बाढ़ क्षेत्र में पैदा हुआ लड़का क्यों नहीं जा सकता है। जिसकी मां का इलाज नाव पर लादकर सुगौली में हुआ है। मोदी जी ने साफ कहा है कि परिवारवाद को हटाए बिना बिहार का विकास नहीं हो सकता है। मोदी जी की बात मानिएगा न, वह झूठ तो नहीं बोलेंगे। चंपारण की धरती से मोदी जी झूठ तो बिल्कुल नहीं बोलेंगे।

बता दें कि इससे पहले मनीष कश्यप ने कहा था कि कोई पार्टी टिकट दे या न दें लेकिन जनता मुझे टिकट देगी। मैं पश्चिमी चंपारण से चुनाव बिल्कुल लड़ूंगा। उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जो माय-बाप कर रहे हैं वह राज भोग रहे हैं और मैं तो जनता की सेवा करूंगा।