Manipur: सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान किये कई हथियार बरामद

शांति बहाली की कोशिशों के बीच सुरक्षा बलों द्वारा हथियारों की तलाशी के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है।

0
16

मणिपुर (Manipur) में शांति बहाली की कोशिशों के बीच सुरक्षा बलों द्वारा हथियारों की तलाशी के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। इंफाल ईस्ट (Imphal East) और इंफाल वेस्ट (Imphal West) जिलों से सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान चार हथियार, 38 गोला-बारूद और आठ बम बरामद किए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मणिपुर (Manipur) पुलिस नियंत्रण कक्ष ने गुरूवार रात जारी एक बयान में बताया कि इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, काकचिंग, कांगपोकपी और थौबल जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया गया और इस दौरान सुरक्षाबलों ने आग्नेयास्त्र, गोला-बारूद और बम बरामद किए।

बयान में कहा गया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदर्शनकारियों के जुटने की छिटपुट घटनाओं के कारण राज्य में स्थिति तनावपूर्ण रही। यह भी बताया गया कि मणिपुर के पहाड़ी और घाटी क्षेत्रों के विभिन्न जिलों में कुल 123 ‘नाके’ (चेकपॉइंट) स्थापित किए गए और पुलिस ने विभिन्न जिलों में नियमों के उल्लंघन के संबंध में 1,581 लोगों को हिरासत में लिया है। बयान में लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने और फर्जी वीडियो से सावधान रहने की अपील की गई है।

बता दें कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने गुरूवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और उन्हें राज्य की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया था। सूत्रों ने यह के मुताबिक मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने अमित शाह को मणिपुर में हालात सामान्य बनाने के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान मणिपुर की राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा हुई। अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान एन.बीरेन सिंह के साथ मणिपुर के कुछ मंत्री भी थे।