मणिपुर में करीब 20 दिन की शांति के बाद एक बार फिर से सोमवार को हिंसा भड़क गयी। जिसके बाद मंगलवार को राज्य में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। बता दें कि, राज्य में आरक्षण की मांग को लेकर 3 मई को जातीय हिंसा हुई थी। इस हिंसा में करीब 70 लोगों की निधन हो गई थी और कई घरो में आग लगा दी गई थी। इसके बाद बीते कई दिनों से राज्य में शांति थी और हालात काफी नियंत्रण में था, लेकिन सोमवार को राज्य में फिर से कुछ जगहों पर हिंसा भड़क गई।
सोमवार की हिंसा के बाद मंगलवार को इंफाल की पूर्वी जिले में अधिकतर बाजार बंद रहे। सुरक्षा बल के जवान सड़कों पर तैनात हैं और लोगों को उनके घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है। बता दें कि, इसी इलाके में सोमवार को हिंसा भड़की थी, जब लोगों की भीड़ ने दो घरों में आग लगा दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार हथियारबंद लोगों ने जिनमें एक पूर्व विधायक भी शामिल थे। पूर्वी इंफाल में जबरन बाजार बंद कराने की कोशिश की जिसके बाद लोग नाराज हो गए और हिंसा भड़क गई।
Comments are closed.