प्रयागराज छात्र को बेंत से मारने वाला प्रबंधक अरेस्ट

वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

0
89

प्रयागराज: प्रयागराज जिले में मेजा रोड स्थित माँ गंगा पब्लिक स्कूल में फीस न जमा करने और होमवर्क न पूरा करने पर मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वीडियो में स्कूल का प्रबंधक योगेश गुप्ता कक्षा एक के छात्र को बेंच पर उल्टा करके बेंत से पीटते दिख रहा है।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि मासूम कार्तिकेय को प्रबंधक बेंच पर उल्टा लिटाकर बेंत से मारता है। बगल में खड़ी महिला टीचर यह सब देखकर मुस्कुरा रही है और बच्चा दर्द से कराह रहा है। फिलहाल वीडियो वायरल होने पर मेजा पुलिस ने पिता की तहरीर पर माँ गंगा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक योगेश गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस ने आराेपी प्रबंधक के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। इससे पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पीड़ित छात्र की माँ ने किया फ़ोन

इस प्रकरण का वीडियो सामने आने के बाद कार्तिकेय की माँ संगीता केशरी ने मैनेजर को फोन किया। दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ है। संगीता ने प्रबंधक से पूछा कि अगर बच्चा नहीं पढ़ेगा तो क्या आप उठाकर उसे पटक देंगे? हम फीस किस बात की देते हैं। अगर हमारा बच्चा नहीं समझता है तो आप उसे समझाएंगे या मारेंगे? हम 2 महीने से आपकी शिकायत सुन रहे हैं। स्कूल के बच्चे बताते हैं कि आप किस तरह से बेरहमी से मारते हैं। बच्चे को टेबल पर लिटाकर इतना मारा है कि उसकी पूरी कमर लाल हो गई है। बच्चों को ऐसे मारा जाता है क्या? क्या आप अपने बच्चे को भी ऐसे ही मारते हैं? आप बच्चों को इतना मारते हैं, इसीलिए बच्चे स्कूल नहीं जाना चाहते हैं।

इस पर मैनेजर ने जवाब दिया कि आपका बच्चा नहीं समझ पाएगा। तब कार्तिकेय की माँ ने कहा कि हमारे पास आपका कार्तिकेय को पीटते हुए वीडियो है। जब वीडियो होने की बात वह सुनते हैं तो बच्चे की माँ संगीता से वीडियो मांगने लगते हैं। तब माँ कहती है कि हम आपको वीडियो क्यों दें?। हमें वीडियो जहाँ देना, होगा देंगे। आपको क्यों दें?

इस पर मैनेजर कहते हैं कि अभी मैं कार्यक्रम में हूँ। पूछ लिया करिए कि कौन कहाँ पर है तब बात किया करिए। इस पर कार्तिकेय के पिता प्रमोद केसरी ने कहा कि आप मंत्री थोड़ी न हैं।

प्रबंधक ने परिजनों से कहा कि बच्चों को घर में बैठा कर रखो, कल से स्कूल मत भेजना। आप बच्चों की फीस देंगे नहीं। इसके बाद परिजनों ने कहा कि एडवांस फीस थोड़ी ना हम देंगे। फीस नहीं देंगे, तो क्या बच्चों को मारेंगे। इस पर मैनेजर ने कहा कि आपको फीस न देना पड़े, इसलिए आप यह आरोप लगा रहे हैं कि हमने बच्चों को मारा है।

पुलिस उपायुक्त मेजा, विमल किशोर मिश्रा का कहना है कि छात्र की पिटाई का वीडियो सामने आया है। छात्र के पिता से तहरीर प्राप्त कर प्रबंधक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नहीं रही हाईस्कूल की मान्यता

माँ गंगा पब्लिक स्कूल के खिलाफ नवंबर, 2018 में तत्कालीन ट्रेनी IAS व SDM जे. रिभा ने बिना मान्यता स्कूल चलाने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद काफी दिनों तक स्कूल सील रहा था। इस समय स्कूल के पास कक्षा-8 तक की मान्यता है और या हाईस्कूल तक चल रहा है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने मामले में माँ गंगा पब्लिक स्कूल खानपुर के प्रबंधक योगेश गुप्ता को नोटिस भेजा है। उन्होंने लिखा कि आपके स्कूल में एक बच्चे को बर्बरता से पीटा जा रहा है। यह निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन है। इस मामले में क्यों न आपके स्कूल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाए?