लखनऊ के हजरतगंज स्टेशन (Hazratganj station) को आतंकवादी द्वारा बम से उड़ाने की फर्जी सूचना देने वाले अभियुक्त को थाना कालिंजर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त रमेश शुक्ला द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर पर दिनांक 07.07.2023 को काल कर आतंकवादीयों द्वारा हजरतगंज रेलवे स्टेशन पर 11.48 बजे बम विस्फोट करने की फर्जी सूचना दी गई थी।
पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र और क्षेत्राधिकारी नरैनी श्री नितिन कुमार के निकट पर्यवेक्षण में आज लखनऊ के हजरतगंज रेलवे स्टेशन (Hazratganj station) को आतंकवादी द्वारा बम से उड़ाये जाने की फर्जी सूचना देकर लोक शान्ति को भंग करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को थाना कालिंजर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि दिनांक 07.07.2023 को समय 22.23 बजे अभियुक्त रमेश शुक्ला पुत्र कुंज विहारी शुक्ला निवासी सीतापुर थाना कर्वी जनपद चित्रकूट द्वारा अपने मोबाइल द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1076 पर काल कर सूचना दी गई कि एक आतंकवादी मोबाइल द्वारा समय 11.48 बजे लखनऊ के हजरतगंज रेलवे स्टेशन (Hazratganj station) पर बम विस्फोट किया जायेगा। हेल्पलाइन द्वारा उक्त जानकारी को सभी जनपदों में सर्कुलेट कर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन के निर्देशन में उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कॉलर द्वारा दिये गये आतंकवादी के उक्त नम्बर को सर्विलांस के माध्यम से ट्रेस करने पर जानकारी मिली कि उक्त नम्बर थाना कालिंजर क्षेत्र के ग्राम सढ़ा के रहने वाले दिनेश तिवारी का है।
उक्त कॉलर रमेश शुक्ला उपरोक्त द्वारा अपने मोबाइल से डायल यूपी-112 पर भी कॉल करके जानकारी दी गई कि थाना कालिंजर के ग्राम सढ़ा का रहने वाला दिनेश तिवारी बम बनाता है तथा उसका बढ़ा भाई ओम प्रकाश तिवारी बम बेचता है। उक्त सूचना की जानकारी पीआरवी द्वारा थाना कालिंजर पर दी गई, जिस पर प्रभारी निरीक्षक थाना कालिंजर द्वारा पुलिस फोर्स के साथ उक्त सूचना का संज्ञान में लेकर सघन जांच की गई। जिसमें रमेश शुक्ला द्वारा डायल यूपी 112 पर दी गई सूचना पूर्णतयाः असत्य एवं भ्रामक पाई गई। पूरे मामलें की जांच में पाया गया कि अभियुक्त रमेश शुक्ला द्वारा बम विस्फोट की फर्जी सूचना फैलाकर लोक शान्ति को भंग करने का प्रयास किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना कालिंजर पर मु0अ0सं0 96/23 धारा 182/505(1)(b) भा0द0वि0 पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।