मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने राम मंदिर से जुड़े सवाल पर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि वे सभी धर्मों में विश्वास करती हैं और जो सबको साथ लेकर चले उस उत्सव पर विश्वास करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने हर तरह की गलती का ठीकरा टीेएमसी पर फोड़ने का आरोप भी लगाया है।
ममता बनर्जी ने कहा, कल मुझसे राम मंदिर को लेकर सवाल पूछा गया। मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चले, सबके बारे में बात करे। आपको जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले नौटंकी कर रहे हैं करिए, मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है। मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जबतक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदु-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, हम अपने चीफ सेक्रेटरी को पूछेंगे। रामपुरहाट में जो घटना घटी थी। हम सभी को नौकरी दे दिए थे, पैसा भी दे दिए थे, जो आरोपी सीबीआई के अंदर में था उसका भी खून हो गया। सीबीआई के अंदर में उसके घर से जो सामान और पैसा भी लाया गया था लेकिन परिवार वालों को सीजर लिस्ट भी नहीं दिया गया। उसके पास से पैसा मिला था क्या? चिट फंड लेकर बहुत लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने आगे कहा, हम लोग चिटफंड का समर्थन नहीं करते हैं लेकिन लोगों का पैसा वापस दिए क्या? 12 साल में हम लोग भी पहली बार गिरफ्तार किया शारदा मालिक को। हम लोग 200 करोड़ रुपए लोगों को वापस दे दिए हैं। आप लोग एजेंसी जो सब संपत्ति ले रहे हैं उसको बेचकर क्या गरीब लोगों को पैसा वापस दिए? आज तक नहीं दिए वापस।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, चिट फंड को लाया था कौन? सीपीएम पार्टी का कोई एक भी गिरफ्तार हुआ है क्या ? सब चीज में टीएमसी, कोयला चोरी में टीएमसी। यह सब क्या है हम सोच नहीं सकते। एक कपड़े में कालिख पड़ जाता है तो भी टीएमसी। एक कपड़े में पीला रंग पड़ता है तो भी टीएमसी। टीएमसी के नाम से डरते हैं। टीएमसी के नाम से कांपते हैं, टीएमसी के लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। ये सोच रहे हैं कि इलाका खाली हो जाएगा और बीजेपी वहां पर आकर डुगडुगी बजाएगी। ये इतना आसान नहीं है। हम लोग एक इंच जमीन नहीं छोड़ेंगे। हम भी बोल कर जा रहे हैं।