राज्यसभा में चर्चा के दौरान बीजेपी पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगे

खरगे कहा कि प्रधानमंत्री के आने से क्या होने वाला है? क्या परमात्मा हैं वो? वे कोई भगवान नहीं हैं।

0
24

राज्यसभा (Rajya Sabha) में चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) भारतीय जनता पार्टी पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आने से क्या होने वाला है? क्या परमात्मा हैं वो? वे कोई भगवान नहीं हैं। शोरगुल के बीच सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी।

दरअसल, राज्यसभा (Rajya Sabha) में मणिपुर के मुद्दे पर हंगामा हो रहा था। इसी दौरान मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) कह रहे थे कि प्रधानमंत्री को आने दो.. उनके सामने हम अपने विषय रखेंगे.. उनके इतना कहने के बाद सत्ता की तरफ से शोरगुल होने लगा। सत्ता पक्ष के लोग कह रहे थे प्रधानमंत्री आ रहे हैं वे लोकसभा में इस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे।

इस पर मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि प्रधानमंत्री के आने से क्या होने वाला है? क्या परमात्मा हैं वो? फिर शोरगुल के बीच मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वे कोई भगवान नहीं हैं। इसके बाद सदन में शोरगुल और बढ़ गया जिसके सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।