कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने आज कहा कि, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ब्रिटेन के बयान पर माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है और ऐसी मांग कर रहे लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा देश की जनता को अपमानित करने वाले विदेश में दिए गए बयानों पर जवाब देना चाहिए। भाजपा और अनेक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री ब्रिटेन में भारतीय लोकतंत्र को लेकर दिए गए राहुल के बयान पर उनसे माफी की मांग कर रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि, “मैं माफी (राहुल गांधी से) की मांग कर रहे लोगों से एक सवाल पूछना चाहूंगा कि, जब मोदी जी पांच-छह देशों में गए और हमारे देश की जनता को अपमानित किया और उन्होंने हमें बताया कि भारत में जन्म लेना पाप है तो उसका क्या?”
सच बोलने वालों को जेल में डाला जा रहा है: खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge)ने आगे कहा कि, “यहां लोकतंत्र कमजोर हो रहा है, बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी कमजोर हो रही है। टीवी चैनलों पर दबाव बनाया जा रहा है और सच बोलने वालों को जेल में डाला जा रहा है। अगर यह लोकतंत्र को खत्म करने की प्रक्रिया नहीं है तो क्या है?” उन्होंने आगे कहा कि, “इसलिए माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता है।”
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लंदन के बयान को लेकर लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) में दो दिन से लगातार हंगामा जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ब्रिटेन के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिए व्याख्यान में यह आरोप लगाया था कि, भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। जिसके बाद से ही विपक्षी नेता राहुल गाँधी को माफ़ी मांगने की मांग कर रहे है। आज ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, राहुल गाँधी को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।