वाराणसी से दिल्ली जाने वाले फ्लाइट में आयी खराबी, यात्री हुए परेशान

एयरलाइंस के अधिकारियों ने तकनीकी खराबी बताकर यात्रियों को विमान से उतार दिया और कहा कि दूसरे विमान से भेजा जाएगा।

0
29

उत्तर प्रदेश के वाराणसी एयरपोर्ट (Varanasi Airport) से दिल्ली जाने वाले इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) के विमान (6ई 2215) में रविवार रात तकनीकी खराबी आने से दूसरे विमान से यात्रियों को भेजने कहा गया। जहाँ देर रात तक दूसरा विमान नहीं मिलने पर यात्रियों ने जमाकर हड़कम्प मचाया। एयरपोर्ट प्रशासन ने सोमवार को भेजने का आश्वासन देकर शांत कराया। इसके चलते यात्रियों को दिक्क़ते हुई।

यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी करने के बाद विमान में बैठा दिया गया था। इसके बाद एयरलाइंस के अधिकारियों ने तकनीकी खराबी बताकर यात्रियों को विमान से उतार दिया और कहा कि दूसरे विमान से भेजा जाएगा। एयरपोर्ट और एयरलाइंस के अधिकारियों का कहना है कि विमान में तकनीकी खराबी के कारण उसे कैंसिल किया गया है। यात्रियों को सोमवार की फ्लाइट से भेजा जाएगा। वही जो यात्री सोमवार को नहीं जाना चाहते, उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे।