मध्य प्रदेश के राणापुर (Ranapur) में मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2023 (Malaria disease control program) चलाया गया। कलेक्टर मैडम के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर प्रमिला चौहान मैडम के मार्ग दर्शन मे आयुष विभाग, स्वास्थ विभाग और महिला बाल विकास विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से मलेरिया से बचाव हेतु मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम (Malaria disease control program) चलाया गया।
इस कार्यक्रम में राणापुर ब्लॉक् सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे मीटिंग आयोजित की गयी। मलेरिया प्रभावित गांव मे मलेरिया रोग नियंत्रण हेतु मलेरिया आफ 200 मेडिसिन सुपरवाइजर आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओ को वितरण की गई। साथ ही प्रथम व द्वितीय चरण हेतु डॉ शिल्पा डावर द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रथम चरण 14 जुलाई, 21जुलाई व 28 जुलाई को किया जाएगा एवं द्वितीय चरण 11 अगस्त,18अगस्त व 25 अगस्त को पूर्ण होगा।
प्रशिक्षण के दौरान डॉक्टर राजेश चंगोड (AMO), डाॅक्टर जी. एस. चौहान (B. M. O.), जतार सिंह सोलंकी (मलेरिया इंस्पेक्टर ) मौजूद थे। सभी कार्यकर्त्ताओ के कार्यों के निरिक्षण हेतु आयुष विभाग राणापुर ब्लॉक के कर्मचारीयों को गाँव के क्रमानुसार कार्य सौपा गया।