मलाड: मुम्बई से एक सनसनीखेज सामने आयी है। जहाँ मुंबई के मलाड इलाके की अप्पा पाड़ा की झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई। घटना में 15 से 20 एलपीजी सिलेंडर से भी ब्लास्ट हुआ है। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और जहाँ आग पर नियंत्रण पा लिया गया। 12 मोटर पंपों की 10 लाइनें घटनास्थल पर पहुंची थीं। घटना शाम करीब 5 बजे के आसपास की है। झुग्गियों में जो आग लगी है उसका लेवल 3 बताया गया है।
बीएमसी के बयान के अनुसार, 15 से 20 एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट हुआ है और 12 मोटर पंपों की 10 लाइनें घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए पहुंची। एक शव बरामद कर लिया गया है और उसे अस्पताल भेज दिया गया है। इस हादसे में घायल और लापता व्यक्ति की जांच पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है। आग लगने का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया गया है।
मुंबई में 13 मार्च के दिन आग लगने की यह दूसरी घटना रही है। वहीं, इससे पहले मुंबई के ही ओशिवारा इलाके की मार्केट में आग लगने की खबर आई थी। जो मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिमी इलाके के ओशिवारा के एक फर्नीचर बाजार में लगी थी। बीएमसी ने यहां भी आग के लेवल को 3 बताया था।