बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा हादसा, चार लोग घायल

सभी को इलाज के लिए उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

0
20

हमीरपुर (Hamirpur) के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) पर एक बड़ा हादसा हुआ। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) पर जा रही एक कार अचानक नियंत्रण खोने के कारण फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। गाड़ी के नीचे गिरते ही उसके परखच्चे उड़ गए। मगर कार के बेकाबू होते ही एयरबैग खूल गए जिस कारण गाड़ी में मौजूद लोगों की जान बच गई लेकिन घटना की वजह से कार में मौजूद चारों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को इलाज के लिए उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिस कार का एक्सीडेंट हुआ उसमें 4 लोग सवार थे। उन चारों के नाम सुमित, मंजीत सिंह, अब्दुल और नरेश हैं। ये सभी जबलपुर से दिल्ली जा रहे थें। हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अचानक कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और फिर फ्लाईओवर से 20 फीट नीचे गिर गई।

गाड़ी के एयरबैग खूलने की वजह से चारों लोगों की जान तो बच गई मगर सभी को गंभीर चोटें आई हैं। हादसा की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को सरकारी अस्पताल में भेजा गया। वहां डॉक्टर ने सभी की हालत देखने के बाद उनको उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां उनका इलाज हो रहा है।