हरदोई जिले में बड़ा हादसा, ट्रेन के चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना कछौना थाना क्षेत्र के बालामऊ रेलवे स्टेशन पर हुई है।

0
18

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ हरदोई में आज यानि मंगलवार की सुबह यात्रियों की लापरवाही की वजह से बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन के चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गई और अन्‍य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना कछौना थाना क्षेत्र के बालामऊ रेलवे स्टेशन पर हुई है।

हरदोई के ASP नृपेन्‍द्र कुमार ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से खैराबाद (सीतापुर) निवासी 43 वर्षीय अनिता, औरंगाबाद थाना नैमिष निवासी 35 वर्षीय रोशनी की मौत हो गई। वहीं, औरंगाबाद निवासी शकील और खैराबाद निवासी प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी अपने-अपने परिवार के साथ गंतव्य पर जाने के लिए निकले थे तभी बालामऊ रेलवे स्टेशन पर ये सभी एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए रेलवे लाइन पार करने लगे। इसी दौरान अचानक रेलवे लाइन से एक रन थ्रू ट्रेन गुजरी जिसकी चपेट में चारों यात्री आ गए।

ASP नृपेन्‍द्र कुमार ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।