मैनपुरी: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया युवक, मौके पर हुई मौत

0
10

यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में एक परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया। जब एक युवक अचानक से हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।

विद्युत लाइन में अचानक से आ गई सप्लाई

मैनपुरी (Mainpuri) जिले में एक परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया जब अचानक से एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले को लेकर बताया गया कि विकास नाम का युवक अपने बन रहे नए घर का निर्माण कार्य देखने के लिए गया था। युवक छत पर पहुंच गया और अचानक से उसका हाथ हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इसके बाद युवक को करंट लग गया। वहीं परिवार के लोग आनन-फानन में युवक को लेकर अस्पताल की तरह पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बारे में मृतक के भाई ने दी जानकारी

घटना को लेकर जानकारी प्राप्त हुई कि विकास नाम का युवक कुरावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंदाई गांव का रहने वाला था। जिसकी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। इस घटना के बारे में मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारा भाई बन रहे नए मकान को देखने के लिए गया हुआ था। वहीं पास में से 11000 की हाई टेंशन लाइन निकली हुई थी जिसमें दो-तीन दिन से सप्लाई नहीं आ रही थी। विकास छत पर खड़ा होकर मकान को देख रहा था तभी अचानक से उसका हाथ लाइन में लग गया और सप्लाई चालू हो गई। इस घटना के बाद हमारे भाई की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच पड़ताल शुरू की।