यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में ग्रामीण इलाकों से जोड़ने वाले रेलवे फाटक को रेलवे अधिकारियों के द्वारा बंद कर दिया गया जिसके बाद ग्रामीण काफी परेशान होते हुए दिखाई दिए। उन्होंने रेलवे फाटक बंद होने के बाद धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
रेलवे फाटक बंद होने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी
मैनपुरी (Mainpuri) जिले के भोगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विरायमपुर सतघरा गांव के रहने वाले लोग इस वक्त रेलवे विभाग के अधिकारियों से काफी परेशान होते हुए दिखाई दे रहे हैं। यहां रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे विभाग के द्वारा पटरी की दोनों साइड फाटक को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है। इसके वजह से हम लोगों को इधर से उधर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे की एक साइड पर स्कूल बना हुआ है तो दूसरी तरफ राशन डीलर की दुकान है ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों को जोखिम भरी रेलवे लाइन को पार करना पड़ रहा है। तो दूसरी तरफ राशन डीलर की दुकान से राशन लेने के लिए लोग रेलवे लाइन को पार कर रहे हैं। ऐसे में दोनों तरफ के रहने वाले लोग रेलवे फाटक बंद होने की वजह से काफी परेशान है।
अंडरपास ओवर ब्रिज बनवाने की ग्रामीणों ने की मांग
भोगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विरायमपुर सतघरा गांव के रहने वाले लोगों के द्वारा लगातार 24 दिन से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि बरसों पुराना एक रेलवे का फाटक था जिससे हम लोग इधर सेउधर जाया करते थे। लेकिन रेलवे विभाग के द्वारा फाटक को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है। जिसकी वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को 3 किलोमीटर दूर जाकर रेलवे लाइन को पार करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि अगर पाठक बंद रहता है तो हम लोगों को परेशानी होगी ऐसे में रेलवे प्रशासन या तो अंडरपास बनवाए या फिर ओवर ब्रिज बनवा जिससे हम लोगों को इधर से उधर जाने में किसी भी तरीके की परेशानी ना हो। हम लोगों ने एक फैसला भी लिया है कि जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा हम लोग वोट नहीं करेंगे।