मैनपुरी: अवैध तमंचे के साथ घूम रहे थे अभियुक्त, पुलिस ने 4 को पकड़ा

0
9

यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस ने चार अभियुक्तो को गिरफ्तार करने का काम किया है जो की तमंचा लेकर इधर-उधर घूम रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए सभी अभियुक्तो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।

अभियुक्त बना रहे थे लूट की योजना

मैनपुरी (Mainpuri) जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मूड पर है। पुलिस लगातार शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा का चुनाव कराने में जुटी हुई है। ऐसे में पुलिस उन लोगों को गिरफ्तार कर रही है जो कि क्षेत्र में माहौल खराब करने की या फिर चुनाव में खलल डालने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिला है जहां पुलिस ने चार ऐसे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो की लूट की योजना बना रहे थे। यहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के पास में कुछ लोग बैठे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गहरा बंदी करते हुए चार अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जिनके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

पुलिस ने अभियुक्तो के पास से बरामद किये तमंचे

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार गस्त पर मौजूद रह रही है। ऐसे में कोई भी आपराधिक सूचना मिलती है तो पुलिस तत्काल रूप से कार्रवाई करने का काम कर रही है। ऐसा ही कुछ करहल क्षेत्र में देखने को मिला था जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पास चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम किया है। इनके पास से तीन अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़े गए अभियुक्त थे लूट की योजना बना रहे थे तभी इनको पुलिस ने पकड़ लिया। इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई और उन्हें जेल पहुंचाया गया।