मैनपुरी: पुलिस अधीक्षक ने तंबाकू ना खाने को लेकर दिलाई शपथ

0
24

यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में पुलिसकर्मी एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर पहुंचे जहां पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई कि वह तंबाकू या फिर नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे।

पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने दिलाई शपथ

मैनपुरी (Mainpuri) जिले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने अपने कार्यालय पर पुलिसकर्मियों को बुलाया। यहां जनपद के पुलिसकर्मी इकट्ठा हुए जहां परिसर में खड़े होकर पुलिस अधीक्षक ने सभी को विश्व तंबाकू निषेध दिवस की मौके पर शपथ दिलाते हुए कहा है कि आप लोग कभी भी भविष्य में तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे। इसका सेवन करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है आपको यह नुकसान पहुंचा सकता है। कभी भी भविष्य में इसकी सेवन के बारे में आप सोचना भी नहीं।

जनता को भी तंबाकू न खाने के लिए किया जाये जागरूक

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने अपने पुलिसकर्मियों को विश्व तंबाकू निषेध दिवस की मौके पर शपथ दिलाते हुए उनसे अपील की है कि आप लोग जनता को भी इसके बारे में जागरूक करने का काम करें। क्योंकि इससे कैंसर होता है और लोगों की जान तक चली जाती है वहीं कुछ लोगों की जान बचती है लेकिन उनके इलाज में इतना रुपया खर्च हो जाता है कि उन्हें सब कुछ बेचना पड़ता है। बताते चलें कि जिला प्रशासन के द्वारा भी समय-समय पर तंबाकू को लेकर कार्यक्रम किए जाते रहे हैं जिसमें जनता को जागरूक करने का काम किया जाता है बताया जाता है कि आप तंबाकू का सेवन बिलकुल ही ना करें।