मैनपुरी: छात्रों ने पेपर लीक को लेकर डिंपल यादव को सौंपा ज्ञापन

0
26

मैनपुरी (Mainpuri) जिले में भारी संख्या में छात्रों ने सांसद डिंपल यादव से मुलाकात कर उनको ज्ञापन पत्र सोपा और कहा यूपी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो चुका है और हम चाहते हैं कि इसको संज्ञान में लिया जाए।

पेपर लीक को लेकर छात्र दिखें नाराज

मैनपुरी (Mainpuri) जिले में 17 और 18 फरवरी को हुए यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के मामले में छात्रों के द्वारा प्रशासन पर पेपर लीक मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए। यहां छात्रों ने कहा कि मैनपुरी में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आउट हो चुका था। जिसको लेकर हम लोगों ने तैयारी पूरी की लेकिन पेपर लीक हो जाने के बाद प्रशासन ने कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की। सरकार कहती तो है कि पेपर लीक कैसी भी नहीं होगा लेकिन असल में सरकार पेपर लीक मामले पर रोक नहीं लग पा रही है। इससे पहले भी कई पेपर लीक हो चुके हैं लेकिन पुलिस भर्ती परीक्षा का भी पेपर अब आउट हो चुका है। जो छात्र दिन-रात मेहनत करते हैं वह ईमानदारी से परीक्षा देते हैं और जो लोग मेहनत नहीं करते हैं वह पेपर आउट करवा कर अच्छे खासे नंबर प्राप्त कर लेते हैं।

छात्रों ने डिंपल यादव से की मुलाकात

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में छात्रों के द्वारा पेपर लीक मामले को लेकर भारी संख्या में छात्र समाजवादी पार्टी से मैनपुरी लोकसभा से सांसद डिंपल यादव से मुलाकात करने के लिए उनके कार्यालय पर पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सांसद डिंपल यादव को ज्ञापन पत्र सौंपते हुए कहा है कि यहां पेपर आउट हो चुका है हम लोग चाहते हैं कि जिन लोगों ने पेपर आउट किया है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और आगे पेपर आउट ना हो।