यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में पुलिस के द्वारा चोरी की 11 बाइक को बरामद करने का काम किया गया। इसी के साथ-साथ पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है जो की मोटरसाइकिल को चुराने का काम किया करते थे। चोरों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
गेहूं के खेत में खड़ी थी चोरी की 11 बाइक
मैनपुरी (Mainpuri) में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगातार घटनाओं पर अंकुश लगाया जा रहा है। ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जहां पर करहल पुलिस ने चोरी की 11 मोटरसाइकिल के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गया चोरों को लेकर पता चला कि पुलिस के द्वारा कुछ चोरों को गिरफ्तार किया गया था जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने पूरे मामले के बारे में बताया और बताया कि उन्होंने चोरी की बाइक कहां पर छुपा कर रखी है। चोरों के द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस पहुंची और वहां से 11 चोरी की बाइक बारामद की।
एसपी ने पकड़े गए चोरों को लेकर दी जानकारी
करहल पुलिस और एसओजी टीम के द्वारा पकड़े गए तीन चोरों को लेकर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम के द्वारा तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो कि वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। इनके पास से 11 चोरी की बाइक बरामद की गई है। जो कि यूपी के अलग-अलग जिलों से इन लोगों के द्वारा चोरी की गई थी।इनके पास से दो तमंचे और दो कारतूस को भी बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही।