यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में समाजवादी पार्टी के विधायक ने लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि इंडिया गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रहा है। अबकी बार बीजेपी की करारी हार होगी।
जनता को भटकाने का बीजेपी ने किया काम
मैनपुरी (Mainpuri) जिले से समाजवादी पार्टी के विधायक बृजेश कठेरिया ने एक दावा पेश किया है कि हम लोग सेंट्रल में पूर्ण बहुमत की इंडिया गठबंधन वाली सरकार बनाने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी भी ऐसा नहीं देखा है जहां लोगों को भटकाने का काम किया गया। सरकार ने जनता को भटकाने का काम किया लेकिन वह भटकाने में नहीं आई। उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनता की बीच का था चुनाव को जनता ने अपने हाथ में लिया था और जनता ने वोट भी जरूर किया है। तों में निश्चित रूप से कह सकता हूं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही।
4 जून को बीजेपी की आंखों से उतरेगा जीत का चश्मा
सपा विधायक बृजेश कठेरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन जिस वक्त परिणाम सामने आएगा तो बीजेपी वालों की आंखों पर लगा चश्मा उतर जाएगा और बीजेपी अपनी उंगलियों पर बस सीटें गिनती रह जाएगी। वहीं उन्होंने आगे पीएम के चेहरे को लेकर कहा है कि हम लोग जिस चेहरे पीएम के लिए उतरेंगे उसे चेहरे को सभी कबूल करेंगे।आप बस थोड़ा इंतजार कीजिए हमारी मीटिंग होने वाली है और हमारी पहले मीटिंग में ही फैसला ले लिया गया है कि किसे प्रधानमंत्री बनाना है। प्रधानमंत्री के लिए कई चेहरे हम लोगों के पास में है। तों अब आप परिणाम का इंतजार कीजिए।