यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) में समाजवादी पार्टी के द्वारा चुनाव आयोग से शिकायत की गई है कि प्रशासनिक अधिकारी मिलकर बीजेपी का साथ देने का काम करते हैं। इस मामले में डिंपल यादव ने कहा कि यह बात सत्य है और इसी को लेकर शिकायत की गई है।
सपा ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
मैनपुरी (Mainpuri) जिले में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने डेरा डाल लिया है। यहां वह लगातार लोगों से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी की खूबियों के बारे में जानकारी देते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं मंगलवार को मीडिया ने डिंपल यादव से सवाल पूछा कि समाजवादी पार्टी के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायत की गई है कि वह बीजेपी की मदद करने का काम करते हैं इस पर डिंपल यादव अपने जवाब देते हुए कहा है कि पार्टी के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की चुनाव आयोग से शिकायत की गई है। वही डिंपल से राहुल गांधी के द्वारा हिंदू शक्ति को लेकर दिए गए बयान पर पीएम मोदी ने परिवार करते हुए जवाब दिया था इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि है यह तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी जी की बात है तो यह तो बात उनसे ही पूछनी चाहिए।
अपर्णा यादव के चुनाव लड़ने पर बोली डिंपल
डिंपल यादव के सामने अभी तक बीजेपी की तरफ से किसी भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया गया है। लेकिन चर्चाएं अपर्णा यादव की चलती हुई दिखाई दे रही है। इस मामले में डिंपल यादव ने जवाब देते हुए कहा है कि मैनपुरी की धरती नेता जी की कर्मभूमि रही है। यहां जितने भी लोग है सभी नेता जी को तन मन से खूब प्यार करते हैं। यहां के लोगों का नेताजी के साथ अच्छा रिश्ता रहा है मैनपुरी की जनता हमारे परिवार की तरह है और हम भी उनके साथ परिवार की तरह रहते हैं। यहां का चुनाव अच्छा होगा और समाजवादी पार्टी की जीत होगी।